गयाः जिले के लुटुआ पंचायत स्थित कोठीलवा गांव के निवासी लौंगी भुइयां के काम की हर तरफ चर्चा हो रही है. मंत्री, विधायक सभी 'कैनाल मैन' से मिलने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में आनंद महिंद्रा ग्रुप ने लौंगी भुइयां को सम्मानित किया है. चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कैनाल मैन को खेती करने के लिए ट्रैक्टर गिफ्ट किया है.
नहर खोदकर पेश की मिसाल
तीस वर्षों तक अथक परिश्रम कर अकेले नहर खोदने वाले लौंगी भुइयां को औद्योगिक घराने से महिंद्रा ग्रुप का सम्मान मिला है. ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के निर्देश पर गया के डीलर ने लौंगी भुइयां को ट्रैक्टर सौंपा. गया के नक्सल प्रभावित लुटुआ स्थित कोठीलवा गांव के बुजुर्ग लौंगी भुइयां ने अकेले नहर खोदकर मिसाल पेश की है.
आनंद महिंद्रा का ट्वीट
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लौंगी भुइयां की सराहना की थी. उन्होंने भुइयां के खोदे गये कैनाल की तुलना ताज से की थी. ट्वीट में उन्होंने लौंगी भुइयां को ट्रैक्टर देने का ऐलान किया था. साथ ही आनंद महिंद्रा ने लिखा कि कैनाल मैन को ट्रैक्टर देना मेरा सौभाग्य होगा.