गया: गृह मंत्री अमित शाह ने अपने वर्चुअल रैली में जिलावासियों के लिए एक खुशखबरी दी. उन्होंने कहा कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विकास के लिए केंद्र सरकार 600 करोड़ देगी. इस अस्पताल के विकसित हो जाने से मगध प्रमंडल ही नहीं बल्कि सीमावर्ती राज्य झारखंड के कई जिला के लोगों को भी लाभ मिलेगा.
वर्चुअल रैली में अमित शाह ने की घोषणा, कहा- ANMMCH को मिलेगा 600 करोड़
प्रदेश में गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस वर्चुअल रैली में हजारों लोग शामिल हुए.
अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के परिणामवश ही गया जैसे महत्वपूर्ण शहर स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 600 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई. साथ ही बोधगया स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान में उच्च तकनीकी शिक्षा दी जा रही है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरगामी सोच का ही परिणाम है. वहीं, गृह मंत्री ने गया की चर्चा के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से विकसित क्षेत्र बनाए जाने की भी बात कही.
वर्चुअल रैली के जरिये चुनावी तैयारी शुरू
बता दें कि रविवार को देश में पहली बार वर्चुअल रैली के जरिये बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं और सूबे की जनता को गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया. इस रैली के माध्यम से उन्होंने चुनावी महासंग्राम में उपस्थिति दर्ज कराई. गया के 2765 बूथों पर पार्टी के हजारों कार्यकर्ता इस वर्चुअल रैली में शामिल हुए.