बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेहोश मरीज को जमीन पर छोड़ पर फरार हुआ एंबुलेंस चालक, स्वास्थ्यकर्मियों ने कराया भर्ती

शहर के प्रभावती अस्पताल परिसर में एक लावारिस मरीज करीब आधा घंटा तक जमीन पर बेहोश पड़ा रहा. कोरोना के डर से लोग उसमें नहीं सटे. फिर स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया.

gaya
gaya

By

Published : Jun 6, 2020, 1:21 PM IST

गयाः एक एंबुलेंस चालक बेहोश मरीज को शहर के प्रभावती अस्पताल के परिसर में छोड़कर फरार हो गया. मरीज करीब आधा घंटा तक यूं ही जमीन पर पड़ा रहा. कोरोना संक्रमण की आशंका में लोग उससे दूरी बनाते रहे. फिर स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे एंबुलेंस से जेपीएन अस्पताल पहुंचाया.

औरंगाबाद का रहने वाला है युवक
मरीज के पैर पर गहरे जख्म के निशान थे. जिसपर टाका लगा हुआ था. उसकी पहचान औरंगाबाद जिले के बारूण थाना अंतर्गत कोशडीहरा गांव निवासी 35 वर्षीय नंदलाल राम के रूप में हुई है. वहां मौजूद लोगों के अनुसार वह औरंगाबाद से बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से गया आ रहा होगा. इसी क्रम में एंबुलेस में बेहोश हो गया होगा. जिसके बाद चालक घबराकर उसे प्रभावती अस्पताल परिसर में जमीन पर उतारकर फरार हो गया.

युवक को उठाते स्वास्थ्यकर्मी

पुलिस को दी गई सूचना
इस संबंध में सिविल सर्जन ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. वह प्रभावती अस्पताल कैसे पहुंचा, कौन उसे छोड़कर फरार हुआ इस बारे में पता नहीं चल पा रहा है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details