गया:कोरोना वायरस को लेकर देश में सतर्कता बरती जा रही है. भारतीय रेल भी एहतियात के तौर पर कई प्रभावी कदम उठा रहा है. वहीं, गया एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. 22 मार्च से 30 मार्च तक गया से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट की सेवा बंद रहेंगी. जबकि डोमिस्टिक फ्लाइट सुचारू रूप से संचालित होंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक दिलीप कुमार ने इसकी जानकारी दी है.
स्टेशन पर यात्रियों की कंप्लीट स्क्रीनिंग
कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने दानापुर जोन के विभिन्न स्टेशनों से खुलने वाली कई ट्रेनों को 1 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा है कि मुंबई-पुणे से बिहार की ओर आने वाली ट्रेनों में जिस प्रकार भीड़ की स्थिति है. ऐसे में एहतियात के तौर पर इन सभी ट्रेनों के यात्रियों का स्टेशन पर कंप्लीट स्क्रीनिंग किया जाएगा.