गया: बिहार की धार्मिक नगरी और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल गया के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Gaya International Airport )से दिल्ली और मुंबई के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. बताया जाता है कि यात्रियों की कमी के चलते उड़ानें रद्द की गई हैं. गया एयरपोर्ट अथॉरिटी (Gaya Airport Authority) इस माह गया सांसद की अध्यक्षता में दिल्ली की उड़ान शुरू करने को लेकर बैठक करेगा.
यह भी पढ़ें -डिवीजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स की मांग: दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में करें विकसित
दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) पर इंडिगो और एयर इंडिया (Indigo and Air India) के विमानों की उड़ान रद्द कर दी गई है. गया एयरपोर्ट पर घरेलू फ्लाइट से ज्यादा विदेशी फ्लाइट्स का आवागमन होता था.
गया एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें सबसे अधिक दिल्ली और बनारस के लिए थीं. अब इन उड़ानों पर कोरोना ने ब्रेक लगा दिया है. हाल ही में मुंबई के लिए एक फ्लाइट शुरू की गई थी, लेकिन यात्री नहीं मिलने के कारण बीते कई माह से यह बंद है.
यात्रियों को किया जाएगा पैसा रिफंड
गया एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि गया एयरपोर्ट से दिल्ली, बनारस और मुंबई के लिए सारी उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. कुछ निजी कंपनियों ने इस माह का बुकिंग लिया था, लेकिन उसे उन्होंने रद्द कर दिया है.