गया: इमामगंज में ससुराल गए युवक की हत्या केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इमामगंज पुलिस ने मृतक की पत्नी ललिता देवी, ससुर बाना भारती, साला रामकेसर भारती और राजेश भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरहज से अभद्र व्यवहार करने को लेकर हुए विवाद में गोविंद भारती की ससुराल वालों नेहत्याकर दी थी. इमामगंज के दोनिया गांव में घटना को अंजाम दिया गया था.
ये भी पढ़ें : गया में चाची और भतीजे का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या पर जांच जारी
शव के पास मिला था साइकिल
इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की उद्भेदन करते हुए बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि इमामगंज थाना अंतर्गत दोनिया गांव स्थित आहार में एक शव मिलने की सूचना है. जिसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु घटनास्थल पहुंचकर सत्यता की जांच पड़ताल किया तो पता चला कि मृतक गोविंद भारती बभण्डी गांव निवासी का रहने वाला है. जो दो दिन पहले अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा कर अपने घर बभण्डी गांव से गुस्से में चले गए थे. घटनास्थल पर मृतक के शव के पास से उसका साइकिल भी पाया गया था.
ससुरालवालों पर लगा था आरोप
वहीं, मृतक के परिजनों द्वारा भी ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया था. संदेह के आधार पर घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए अनुसंधान एवं जांच किया गया तो पाया गया कि मृतक के अपने घर बधण्डी से जाने के बाद वह ससुराल लोनिया गांव गया फिर वह वहां से अपनी फुआ के यहां बेला गांव चला गया था. इसके बाद वह वहां से मंगलवार की संध्या में वह पुनः ससुराल दोनिया गांव आ गया था. उसी समय गोविंद भारती नशे की हालत में अपने सरहज के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा.
ये भी पढ़ें :गया में चोरों का तांडव, 5 दुकानों का शटर काटकर लाखों की चोरी
सभी कबूला अपना जुर्म
जिसके बाद गोविंद भुईयां के ससुर बाना भुईयां, साला राकेश भारती, रामकेसर भारती आक्रोशित होकर गोविंद भारती के साथ मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान गोविंद भारती की मृत्यु हो गई. जिसके बाद वे सभी मिलकर गोविंद भारती के शव को छिपाने के नियत से घर से करीब एक सौ मीटर उत्तर स्थित कुएं में शव को फेंक दिया. करीब एक घंटे बाद इन लोगों को पकड़े जाने का एहसास हुआ तो यह सभी वहां पर खेत का देख-रेख करने वाले हरि यादव के घर से झांगर मंगाकर शव को कुएं से निकाल कर कोचया आहर में फेंक दिया. वहीं, अनुसंधान के क्रम में सभी गिरफ्तार अभियुक्तों नेअपना जुर्म कबूल किया है.