गया: गुरुवार को शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा मोहल्ले में शराब माफिया के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी संख्या में देशी-विदेशी शराब बरामद की गई. हालांकि इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहा.
गया: छापेमारी में भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद, शराब माफिया फरार - गया में विदेशी शराब बरामद
गया में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया के घर छापेमारी की. इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहा.
मौके पर से 2 बम बरामद
इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोल बगीचा गबड़ा पर मोहल्ला निवासी राजेश यादव और महेश यादव के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब, 1 देसी थरनेट, 2 बम और 1 लाख से भी ज्यादा रुपये बरामद की गई है.
शराब माफिया भागने में सफल
पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि इस दौरान पुलिस को देखते ही शराब माफिया भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.