गया: देश की राजधानी में हवा जहरीला होने के कारण लोगों का जीना हराम हो गया है. साथ ही प्रदेश की राजधानी सहित गया की भी हवा प्रदूषित हो गई है. बताया जाता है कि डंपिग यार्ड में कचरे से निकलने वाला धुंआ जिले में हवा को सबसे ज्यादा प्रदूषित कर रहा है. वहीं, जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से अभी तक कचरे से निकलने वाले धुएं को रोकने के लिए कोई पहल नहीं की गई है.
पुआल जलाने का कार्य जारी
सरकार एक तरफ आदेश दे रही है कि 15 साल पुराने व्यावसायिक और सरकारी वाहन अब नहीं चलेंगे. वहीं, दूसरी तरफ खेत में पुआल जलाने का कार्य धड़ल्ले से जारी है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का समना करना पड़ रहा है. आजाद बिगहा स्थित नगर निगम के डंपिग पॉइंट के कचरे में आग लगाकर कचरे का निष्पादन किया जा रहा है. इससे निकलने वाला धुंआ आसपास गांव की हवा को दूषित कर रहा है. अब ये जहरीला धुंआ पूरे शहर को भी अपनी चपेट में ले चुका है.
लोगों का जीना मुश्किल
गोपी बिगहा निवासी महेंद्र सिंह ने बताया नैली गांव के समीप नगर निगम के द्वारा शहर के कचरे को डंपिंग यार्ड में गिरा दिया जाता है. ये काम नगर निगम के द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है. इसके कारण आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं. प्रदूषण से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. नगर निगम के इस डंपिंग पॉइंट में गिराए गए कचरे में निगम के कर्मियों के द्वारा आग लगा दी जाती है. कचरे से उठने वाले धुएं से पूरे इलाके में सिर्फ धुंआ ही धुंआ दिखाई देता है.