बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कृषि मंत्री ने धान की रोपनी का लिया जायजा, किसानों को श्री विधि खेती का बताया लाभ - किसानों को बताया गया श्री विधि खेती के लाभ

गया जिले में सोमवार को कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार पहुंचे और किसानों के साथ श्री विधि से धान की खेती के लाभ को साझा किया. उन्होंने कहा कि श्री विधि से धान की खेती करने में मात्र 02 किलो ग्राम बीज से एक एकड़ में धान रोपाई हो जाती है. और इससे उपज 1.5 से 2.0 गुनी तक बढ़ जाती है.

agriculture minister told benifits of shree vidhi farming
श्री विधि से खेती करने का लाभ बताया

By

Published : Jul 14, 2020, 9:48 AM IST

गया: जिले में बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार सोमवार को टिकारी प्रखण्ड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दरियापुर ग्राम में श्री विधि के तहत धान की रोपनी का जायजा लिया. इसके साथ ही डॉ कुमार ने किसानों के साथ बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया.
किसानों को श्री विधि की दी गई जानकारी
जिले में हो रही धान की रोपाई को देखने के लिए डाॅ. प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग टिकारी प्रखण्ड के दरियापुर ग्राम पहुंचे. वहां उन्होंने धान की रोपाई को देखा और किसानों से श्री विधि से धान की खेती के लाभ को साझा किया. मंत्री के साथ आत्मा के उप परियोजना निदेशक नीरज कुमार वर्मा भी उपस्थित रहें. वह किसानों के साथ खेत में उतरकर श्री विधि से धान लगाने के महत्वपूर्ण नियमों को करके दिखाया.

श्री विधि से खेती करने का लाभ बताया
श्री विधि खेती से दो किलो बीज से रोपाईमंत्री डॉ कुमार ने किसानों को बताया कि श्री विधि से धान की खेती करने में मात्र 02 किलो ग्राम बीज से एक एकड़ में धान रोपाई हो जाती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि धान को आठ ईंच की दूरी पर पौधा से पौधा और पंक्ति से पंक्ति की दूरी पर लगाया जाता है. धान का एक ही पौधा रोपा जाता है. उन्होंने बताया कि फसल लगाने के 20 से 25 दिन बाद और 40 से 45 दिन बाद दो बार कोनो वीडर से निकाई-गुड़ाई करने से हवा का अच्छा से संचार होता है. इसके साथ ही खरपतवार का नियंत्रण भी हो जाता हैश्री विधि से बढ़ती है उपजमंत्री डॉ कुमार ने बताया कि श्री विधि से धान की खेती करने से उपज 1.5 से 2.0 गुनी तक बढ़ जाती है. जिले में श्री विधि से धान की खेती के प्रत्यक्षण का 1,414 एकड़ का लक्ष्य है. इसके लिए जिला कृषि कार्यालय से उपादान के किट वितरित किए जा रहें है. एक एकड़ के प्रत्यक्षण पर सरकार 3,280 रुपये की सहायता दे रही है.
किसानों के बीच पहुंचे कृषि मंत्री.
भाजपा नेता की मौत पर जताया दु:खडॉ प्रेम कुमार ने भाजपा नेता अर्जुन मांझी की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की. डॉ कुमार ने मृतक की पत्नी को कृषि विभाग से बकरी और मुर्गी पालन कराने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details