बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में लगातार बढ़ रहे अपराध पर कृषि मंत्री ने लिया संज्ञान, कहा- जल्द हो बदमाशों की गिरफ्तारी - DGP Bihar

गया में बढ़ रहे अपराध को लेकर कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने चिंता जताई. उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

गया
गया

By

Published : May 11, 2020, 3:07 PM IST

गयाःजिले में लॉकडाउन के बीच लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं परकृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने संज्ञान लिया. उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों से बात कर इस बारे में चिंता जताई. मंत्री ने कहा कि सुशासन की सरकार में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन को जल्द से जल्द ऐसे वारदातों पर लगाम लगाना चाहिए.

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं का मंत्री ने किया जिक्र

  1. वजीरगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट
  2. फतेहपुर थाना क्षेत्र में गांव के दबंगों ने एक गरीब के घर में घुसकर मारपीट की और परिवार के तीन सदस्यों की आंख फोड़ दी
  3. कोच थाना क्षेत्र के सिंदूआरी में अपराधियों ने दो लोगों की हत्या कर दी
  4. फतेहपुर थाना क्षेत्र में पीडीएस दुकानदार ने एक पत्रकार को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया
  5. खिदरसराय के महाकर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार के लोग फोन पर घटना की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. जिला प्रशासन को दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय से भी बात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details