बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lockdown 5.0 का प्रेम कुमार ने किया स्वागत, कहा- छूट को लेकर बिहार सरकार लेगी फैसला - लॉकडाउन 5 पर प्रेम कुमार का बयान

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देश में लॉक डाउन के पांचवे चरण की घोषणा की गई है. इसका कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने स्वागत किया है.

prem kumar statement on lockdown extension
prem kumar statement on lockdown extension

By

Published : May 30, 2020, 10:42 PM IST

Updated : May 31, 2020, 7:54 PM IST

गया: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव को लेकर 23 मार्च से लागू लॉक डाउन की अवधि भारत सरकार ने पांचवी बार बढ़ा दी है. इस बार लॉक डाउन की अवधि एक माह की होगी. हालांकि इस लॉक डाउन की अवधि में भारी छूट दी गई है. लॉक डाउन के पांचवे चरण की घोषणा होने पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने इसका स्वागत किया है.

लॉक डाउन 5 की घोषणा
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लॉक डाउन की शुरुआत की गई थी, उसका अच्छा परिणाम आया है. भारत देश में कोरोना अभी भी नियंत्रण में है. लॉक डाउन 4 के बाद लॉक डाउन 5 की इसकी घोषणा हुई है. इसका स्वागत करते हैं. लॉक डाउन 5 में छूट को लेकर बिहार सरकार विचार विमर्श करेगी. अभी एक दिन का समय बचा है, एक दिन के अंदर ही इस छूट को लेकर फैसला लिया जाएगा.

धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश
बता दें 23 मार्च से पूरे देश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन लागू कर दिया गया है. पहले लॉक डाउन की अवधि 21 दिन की थी. पांचवे चरण का लॉक डाउन भी एक महीने तक रहेगा. हालांकि इस लॉक डाउन में काफी छूट दी गयी है. धार्मिक स्थलों को खोलने और दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी. वहीं रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

Last Updated : May 31, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details