गया:बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में फल्गु नदी के महत्व को ध्यान में रखते हुए अहम फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने विष्णुपद मंदिर के निकट फल्गु नदी के बाएं तट पर सालों भर पानी रहे, इसको लेकर 226 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गया शहर के धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुये फल्गु नदी में वर्षभर पानी की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दी है.
फल्गु नदी के जीर्णोद्धार के लिए 226 करोड़ की राशि को कैबिनेट से मिली मंजूरी - कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020
गयाजी के फल्गु नदी में पूरे वर्ष पानी रहे इसको लेकर सरकार ने कवायद शुरू की है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि इसको लेकर कैबिनेट से 226 करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी मिली है.
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि इससे गया में पिंडदान करने आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को वर्ष भर पानी मिल सकेगा. साथ ही तर्पण में सुविधा होगी और गया की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वर्ष भर तीर्थयात्रियों के आगमन से पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ हजारों लोगों की जीविका के साधनों को बनाये रखने में सहयोग मिलेगा और उनकी आय भी बढ़ेगी.
लोगों को मिलेगा फायदा
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की मानें तो वर्ष भर फल्गु नदी में पानी रहने से गया शहर और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को भूजल स्तर के बने रहने से पानी के संकट से निजात मिलेगा. इसके अलावा बिहार में कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 को मंजूरी दी गई है. कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 के माध्यम से कृषि आधारित उद्योगों को लगाने में सुविधा होगी. उद्यमी बिहार में उद्योग लगाने के लिये प्रोत्साहित होंगे.