बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की सीमा में भी दाखिल हैं बांग्लादेशी घुसपैठिए, जल्द हो जांच- मंत्री प्रेम कुमार

बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बांग्लादेशी घुसपैठिओं के बारे में बोलते हुए कहा कि उत्तरी बिहार में काफी संख्या में घुसपैठ हुई है. सरकार को इलकी जल्द जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए.

prem kuma

By

Published : Sep 3, 2019, 6:32 PM IST

गया: बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार मंगलवार को गया के सर्किट हाउस पहुंचे. उन्होंने कृषि से संबंधित कई जानकारियां दीं. वहीं, बिना अनुमति बांग्लादेश से भारत में आने वाले लोगों पर जांच और कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि वे बिना अनुमति के हमारे देश में घुसते हैं जिससे हमारी व्यवस्था खराब होती है.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार का बयान

उन्होंने कहा कि अक्सर जानकारी मिल रही है कि बांग्लादेश से लोग बिना अनुमति के सीमा पार कर बिहार के कई जिलों में आ रहे हैं. इस तरह आकर हमारे यहां बस जाना कहीं से भी सही नहीं है. ऐसे लोगों के कागजातों की जांच होनी चाहिए और भारत सरकार के संविधान के तहत जो नियम है, उसके अनुरूप कार्रवाई की जानी चाहिए.

'जलवायु परिवर्तन से ग्रसित बिहार'
वहीं, उन्होंने कहा बिहार के कई जिले सूखे और बाढ़ से ग्रसित हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है, तो कइयों में सुखाड़. बारिश कम होने की वजह से धान की रोपनी कम हो पाई है. वहीं, मक्के जैसी फसलों की पैदावार भी निर्धारित लक्ष्य से काफी कम हुई है.

'किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी अधिक बिजली'
कृषि मंत्री ने कहा आने वाले समय में सिंचाई के लिए किसानों को अधिक बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी. हमारा प्रयास रहेगा कि सभी जिलों में पंचायत स्तर तक किसानों को बिजली मिले. वहीं, किसानों की सिंचाई की समस्या को देखते हुए डीजल पर भी अनुदान दिया जा रहा है. आने वाले समय में सौर ऊर्जा के तहत किसानों को बिजली दी जाएगी, ताकि उनकी खेती में कोई बाधा न आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details