गया: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत गया में भी मानव श्रृंखला बनाई गई. गांधी मैदान इस दौरान तमाम वरीय अधिकारी, स्कूली बच्चे, सामाजिक संस्थानों समेत कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शामिल हुए. कृषि मंत्री ने इस मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बताया.
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन के लिए जल, जीवन, हरियाली अभियान की शुरुआत बहुत जरूरी थी. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि आगामी 3 वर्षो के अंदर साढ़े 24 हजार करोड़ की राशि से तमाम आहार, पईन और तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.
गया में बनाई गई मानव श्रृंखला सरकार की योजना के लिए साथ आए आमजन
वहीं, शहर के स्थानीय लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जल, जीवन, हरियाली अभियान मौजूदा समय के लिए जरूरी है इसलिए उन्होंने सरकार का साथ दिया. इस अभियान के तहत उन्होंने दहेज प्रथा, शराबबंदी, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें: RJD विधायक का जागा 'नीतीश प्रेम', पार्टी के विरोध के बावजूद मानव श्रृंखला में हुए शामिल
ये लोग रहे शामिल
गया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रेम कुमार समेत कई वरिष्ठ नेता, मगध प्रमंडल के आईजी राकेश राठी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ, एसएसपी राजीव मिश्रा, डीडीसी किशोरी चौधरी, तमाम अधिकारी और स्कूली बच्चे शामिल रहे.