बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कृषि मंत्री ने 1 करोड़ 46 लाख की विभिन्न योजनाओं का किया शुभारंभ - agricultural state of bihar

सोमवार को कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस में 1 करोड़ 46 लाख की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से किसानों को काफी लाभ मिलेगा.

gaya
gaya

By

Published : Jun 22, 2020, 8:30 PM IST

गया:बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने स्थानीय सर्किट हाउस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 करोड़ 46 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के अंतर्गत मंडन भारती कृषि महाविद्यालय अगवानपुर, सहरसा के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया गया है. इसमें 6 हजार वर्ग फीट का थ्रेसिंग फ्लोर, 300 टन की बीज भंडारण इकाई और बीज प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया है.

कृषि मंत्री ने कहा कि काफी लंबे से समय से इसकी मांग थी, जिसे पूरा किया गया है. इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र खगड़िया के थ्रेसिंग फ्लोर और 100 टन की बीज भंडारण इकाई का भी उद्घाटन किया गया है. सभी योजनाओं पर 1 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत आई है. इस दौरान कृषि विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

बिहार में किसानों की हालत ठीक नहीं
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार कृषि प्रधान राज्य है. फिर भी यहां किसानों की हालत ठीक नहीं है. किसानों को फसलों के उत्पादन के लिए जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग की तरफ से इन योजनाओं की शुरुआत की गई है. इससे अब किसानों को खेती करने में काफी आसानी होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

इन योजनाओं से किसानों को मिलेगा लाभ
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अब किसानों को समय पर बीज मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि एक आंकड़े के अनुसार प्रतिवर्ष बिहार में किसानों को 15 लाख क्विंटल बीज की जरूरत होती है, जिसके हिसाब से हम लोग मात्र 20 से 30 प्रतिशत ही बीज किसानों को उपलब्ध करा पाते हैं. योजनाओं के कारण अब किसानों को सभी तरह के मौसम में बीज की उपलब्धता हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details