गया:बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने स्थानीय सर्किट हाउस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 करोड़ 46 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के अंतर्गत मंडन भारती कृषि महाविद्यालय अगवानपुर, सहरसा के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया गया है. इसमें 6 हजार वर्ग फीट का थ्रेसिंग फ्लोर, 300 टन की बीज भंडारण इकाई और बीज प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया है.
कृषि मंत्री ने कहा कि काफी लंबे से समय से इसकी मांग थी, जिसे पूरा किया गया है. इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र खगड़िया के थ्रेसिंग फ्लोर और 100 टन की बीज भंडारण इकाई का भी उद्घाटन किया गया है. सभी योजनाओं पर 1 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत आई है. इस दौरान कृषि विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.