गया: लॉकडाउन के कारण राज्य में प्रभावित हो रहे कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन व्यवसाय को लेकर कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. गया के समाहरणालय में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बिहार के सभी 38 जिलों के विभाग के अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की.
समीक्षा बैठक में सभी 38 जिलों के अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन और कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही सभी जिलों के वितीय वर्ष की राशि के भुगतान व व्यय का लेखा-जोखा लिया गया. इसमें कई जिलों के अधिकारियों द्वारा प्राप्त राशि से कम कार्य करने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मंत्री ने सख्त निर्देश दिये.
योजनाओं का लिया गया लेखा-जोखा
इस संबंध में कृषि मंत्री ने कहा कि वितीय वर्ष 2019-20 के दौरान विभिन्न योजनाओं के लिये दिये गये लक्ष्य और उनकी प्राप्ति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली गई है. लॉकडाउन के कारण फसलों को हुये नुकसान को लेकर किसानों के लिये सरकार द्वारा कई योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. इस संबंध में भी जानकारी ली गई है. मंत्री ने कहा कि किसानों की आय को दुगनी करने को लेकर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किसानों को जागरूक करने के निर्देश
इसके अलावा विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति के बारे में भी जानकारी ली गई है और योजनाओं को शत प्रतिशत किसानों तक पहुंचाने का आदेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया गया है. फसल कटनी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव और पराली जलाने के लिये एटीएम/बीटीएम के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का आदेश दिया गया है.