बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: टिड्डियों के हमले के मद्देनजर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कृषि विभाग को किया एलर्ट

कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कृषि विभाग टिड्डियों के आक्रमण से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है. उन्होंने राज्य के किसानों को भी इससे सतर्क रहने की अपील की. प्रेम कुमार ने कहा कि यदि कहीं भी टिड्डियों के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय कृषि पदाधिकारी को जरूर दें.

Agriculture Minister Prem Kumar
Agriculture Minister Prem Kumar

By

Published : May 30, 2020, 11:23 PM IST

Updated : May 31, 2020, 11:04 PM IST

गया:कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में फसलों पर टिड्डियों के हमले की जानकारी मिल रही है. हालांकि अब तक बिहार में इसके प्रकोप की सूचना नहीं है. फिर भी टिड्डियों के प्रकोप की संभावना के मद्देनजर कृषि विभाग के अधिकारियों को इससे सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

सीमावर्ती जिलें में पूरी निगरानी का निर्देश
कृषि मंत्री ने विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश से सटे सीमावर्ती जिलों में पूरी निगरानी का निर्देश संबंधित जिला कृषि पदाधिकारियों एवं सहायक निदेशक संरक्षण को दिया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि फसलों पर टिड्डियों के आक्रमण की दशा में उस पर नियंत्रण एवं उसका प्रबंधन करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें. कृषि विभाग टिड्डियों के आक्रमण से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है. उन्होंने राज्य के किसानों को भी इससे सतर्क रहने की अपील की. प्रेम कुमार ने कहा कि यदि कहीं भी टिड्डियों के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय कृषि पदाधिकारी को जरूर दें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री से प्रेम कुमार की हुई बात
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टिड्डियों के आक्रमण की स्थिति के संबंध में उनके कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से बात हुई है. मेरे अनुरोध पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने वहां के एक वरिष्ठ पदाधिकारी को टिड्डियों की लोकेशन और मूवमेन्ट के बारे में बिहार सरकार के कृषि पदाधिकारी को जानकारी साझा करने के लिए अधिकृत किया है. उन्होंने कहा कि बिहार कृषि विभाग की ओर से इस कार्य के लिए अपर निर्देशक धनंजयपति त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : May 31, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details