गया: बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने पपीता की खेती को बढ़ावा देने के लिए बैठक की. इस बैठक में गया के सहायक निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा भी मौजूद रहे. मंत्री प्रेम कुमार ने बिहार के सहायक निर्देशक ओम प्रकाष मिश्रा से उद्यान निदेषालय की ओर से चलाए जा रहे बिहार राज्य उद्यानिक उत्पाद विकास कार्यक्रम अन्तर्गत गया जिला के लिए विशेष फसल के रुप में चिन्हित पपीता की खेती सहित अन्य चीजों की जानकारी ली.
प्रवासियों को मिलेगी नौकरी
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि लाॅकडाउन में बिहार के बाहर और अन्य राज्यों से वापस लौटे मजदूरों और किसानों को रोजगार देने और उन्हें बेहतर आय के साधन उपलब्ध कराने के लिए गया में पपीता की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पपीता औषधीय गुणों से युक्त फल होता है. इसके फल को पका और कच्चा दोनो रुपों में प्रयोग किया जाता है. प्रेम कुमार ने आगे कहा कि इसके अतिरिक्त पपीता से मिलने वाले पेपेन (पपीता के दूध) से विभिन्न त्वचा और पेट संबंधी रोगों की दवाईयां भी बनती हैं. बता दें कि यह योजना पांच साल के लिए है.