पटना:बिहार के कृषि पशुपालन और मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने मगध प्रमंडल के पांचों जिले के कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक की. ये बैठक शहर के परिसदन भवन में की गई. जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि मंत्री पदाधिकारियों से जुड़े हुए थे.
बता दें मगध प्रमंडल के पांचों जिला गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा और औरंगाबाद के कृषि पदाधिकारियों, परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक, उद्यान निदेशक कृषि अभियंत्रण, भूमि संरक्षण सहायक निदेशक, रसायन मिट्टी जांच सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण विभाग के अधिकारी जुड़े थे. इस बैठक में कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में कृषि कार्यों की प्रगति और गरमा बीज वितरण की स्थिति और खरीफ फसल को लेकर कार्य योजना पर समीक्षा किया गया.
केंद्र के दिशा-निर्देशों का हो पालन
समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की ओर से ऑनलाइन खरीद कार्यशाला 2020 का आयोजन किया गया है. साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सभी कृषि पदाधिकारियों और कर्मियों को किसानों के संपर्क में रहकर मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया गया है. इसीलिए इन निर्देशों का पालन हो.
किसान खरीद रहे हैं ऑनलाइन बीज
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारियों ने बताया कि कृषि समन्वयको और किसान सलाहकारों को कोरोना के कारण प्रशासन की ओर से अलग-अलग प्रशासनिक कार्यों में लगाया गया है. इसके अलावे मगध प्रमंडल में 70 फीसदी गेहूं की कटनी हो गई है. गरमा की फसल मक्का, मूंग और उड़द के बीज जिलों में पहुंच गए हैं. किसानों ऑनलाइन बीच खरीद रहे हैं.