बिहार

bihar

गया: लॉकडाउन में पुलिस को देख अफरा-तफरी, ई-रिक्शा की चपेट में आकर महिला घायल

By

Published : May 14, 2021, 9:46 AM IST

लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस को देखकर मची अफरा-तफरी में एक महिला घायल हो गयी. बताया जाता है कि पुलिस की गाड़ी देखते ही बाजार में भगदड़ मच गई. इसी क्रम में एक महिला ई रिक्शा की चपेट में आ गयी.

raw
raw

गया:लॉकडाउनके दौरानशेरघाटी शहर के काली मंदिर के समीप गुरुवार को पुलिस की गाड़ी देखते ही बाजार में उमड़ी भीड़ के बीच अफरा-तफरी मच गई. पुलिस की गाड़ी गोला बाजार काली मंदिर चौराहा के पास जैसे ही रुकी, ई-रिक्शा और टेंपो वाले इधर-उधर भागने लगे.

इसी क्रम में एक महिला ई-रिक्शा की चपेट में आने से घायल हो गई. उस महिला की पहचान मोहब्बतापुर की रहने वाली इशरत परवीन (40) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन को लेकर पटना पुलिस की सक्रियता बढ़ी, आने-जाने वालों पर तगड़ी निगरानी

पुलिस को देख मची अफरा-तफरी
पीड़ित महिला ने बताया कि शहर के एक निजी क्लीनिक से इलाज कराकर घर लौट रही थी. सरकारी गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर पुलिस गश्त पर निकली थी. पुलिस को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे.

इसी दौरान महिला ई-रिक्शा की चपेट में आ गयी और उसका पैर टूट गया. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-वैशाली: लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर SP ने 6 दुकानों को किया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details