गया:विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला आगामी 12 सितंबर से शुरू होने वाला है. मेले से पहले श्रद्धालुओं की सुविधा और पिंडदान की पूरी जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. यह नंबर 24 घंटे संचलित होगा. बुधवार को इस कॉल सेंटर का उद्घाटन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने किया.
कॉल सेंटर कर्मचारी और डीएम ने दी जानकारी इस कॉल सेंटर के जरिए पितृ पक्ष मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी. लोग टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान कर सकेंगे. कॉल सेंटर का हेल्पलाइन नंबर- 8448596580 है.
समस्याओं का जल्द होगा समाधान- डीएम
कॉल सेंटर में कार्यरत अमन मिश्रा ने बताया कि 12 लोगों की टीम बनाई गई है, जो 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी. मौके पर जिलाधिकारी ने कॉल सेंटर में कार्यरत कर्मियों को जल्द से जल्द उपभोक्ताओं की समस्या का निदान करने को कहा. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 12 सितंबर 2019 से पितृपक्ष मेला का शुभारंभ होगा.
वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
डीएम ने कहा कि मेले को संचालित करने के लिए जिस तरह मेला और सूचना केंद्र बनाया जाता है. उसी तरह पितृपक्ष मेला में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए कॉल सेंटर बनाया गया है. कॉल सेंटर का हेल्पलाइन नंबर- 8448596580 है, जो टोल फ्री है. पितृपक्ष मेले से संबंधित विस्तृत जानकारी मोबाइल ऐप 'पिंडदान गया' और वेबसाइट www. pinddaan gaya.in से प्राप्त किया जा सकता है.