गया:जिले में 1 जुलाई 2020 को जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा की मौत हो गई थी. वहीं जिले में उनकी आत्मा की शांति के लिए समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि दिवंगत जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे.
कार्य के साथ-साथ स्वास्थ्य पर दें ध्यान
इस आयोजन में जिलाधिकारी ने बताया कि संजय कुमार सिन्हा को सिविल सर्जन बृजेश कुमार सिंह से भी इलाज कराया गया था. इसके साथ ही जिला योजना पदाधिकारी का कोरोना का जांच ट्रूनेट से कराई गई थी, जिसमें वे नेगेटिव पाए गए थे. उन्होंने वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कार्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान रखने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि यह निहायत जरूरी है कि सभी अपने कार्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. यदि किसी प्रकार की कोई अंदरूनी समस्या है, तो उसे अपने निकट पदाधिकारियों और सिविल सर्जन से साझा करें.