गया: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गया है. प्रदेश में मंगलवार को प्रधानमंत्री पहली बार चुनावी सभा को संबोधन करने आ रहे हैं. जिले में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने आगमन को लेकर दौरा किया. वहीं, प्रशासन ने शहर में कड़े इंतजाम किया है.
डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में पहली बार चुनावी सभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं. मगध की जनता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सभी सीट जीतेगी. एनडीए कार्यकर्ता रैली को लेकर लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं.
महागठबंधन प्रत्याशी जीतन राम मांझी को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम के रूप में मौका मिला था. लेकिन उन्होंने सीएम रहते कोई काम नहीं किया. वे जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतर सके. लोग समझ चुके हैं. जीतन राम मांझी एनडीए के प्रत्याशी के मुकाबले में कोई मायने नहीं रखते. ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है.
डॉ प्रेम कुमार और एसपी सुशील कुमार का बयान पीएम आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं, सिटी एसपी सुशील कुमार ने सुरक्षा को लेकर कहा कि शहर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. कई सुरक्षा एजेंसी गांधी मैदान में कैम्प कर रही है. पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. नक्सलियों के बंदी को गंभीरतापूर्ण लिया गया है. प्रभावित क्षेत्रों में गश्ती अभियान को तेज कर दिया गया है.