बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया: श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, महाबोधी मंदिर लिया जायजा

श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. वो इससे पहले साल 2013 में यहां आए थे. तब वो श्रीलंका के राष्ट्रपति थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद वो पहली बार यहां आ रहे हैं.

गया
गया

By

Published : Feb 9, 2020, 8:18 PM IST

गया: बोधगया में सोमवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे आएंगे. वो विशेष विमान से गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर महाबोधी मंदिर का जायजा लिया. श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बोधगया में सोमवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री का आगमन होना है. वो विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट से लेकर महाबोधी मंदिर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. महाबोधी मंदिर सहित कई जगह पर मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

सिटी एसपी राकेश कुमार का बयान

ये भी पढ़ें:गयाः सोमवार को बोधगया पहुंच रहे हैं श्रीलंका के प्रधानमंत्री, तैयारी पूरी

2013 में बोधगया आए थे राजपक्षे
बता दें कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है. वो इससे पहले साल 2013 में यहां आए थे. तब वो श्रीलंका के राष्ट्रपति थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद वो पहली बार यहां आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details