बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: नए SSP के रूप में आदित्य कुमार ने ने संभाली गया की कमान - गया एसएसपी आदित्य कुमार

सोमवार को गया के नए एसएसपी के रूप में आदित्य कुमार ने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी आदित्य कुमार मीडिया से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि जिले में क्राइम कंट्रोल करना हर हाल में उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

Gaya
नए SSP के रूप में आदित्य कुमार ने ने संभाली गया की कमान

By

Published : Jan 4, 2021, 10:09 PM IST

गया: बिहार में 31 दिसंबर की रात कई जिलों के एसपी व डीएम के तबादले किए गए थे. इसी क्रम में गया जिले के एसएसपी राजीव मिश्रा का भी तबादला किया गया. उनके स्थान पर नए एसएसपी के तौर पर आदित्य कुमार ने सोमवार सुबह अपना पदभार ग्रहण किया है. आदित्य कुमार ने पदभार ग्रहण के साथ जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में हो रही आपराधिक गतिविधियों की जानकारी ली.

क्राइम कंट्रोल रहेगी पहली प्राथमिकता
वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि जिले में क्राइम कंट्रोल और विधि व्यवस्था दुरुस्त करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि गया जिले में नक्स्ल और आतंकवाद पर नियंत्रण के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करेंगे, साथ ही शराबबंदी को सफल बनाने और शराब माफिया पर नकेल भी कसी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले के प्रमुख शहर गया में जाम की समस्या है, जिसका समाधान जल्द निकाला जाएगा.

नए SSP के रूप में आदित्य कुमार ने ने संभाली गया की कमान

जहानाबाद जिले में पुलिस कप्तान के पद दे चुके है सेवा
आपको बता दें कि एसएसपी आदित्य कुमार इससे पहले गया जिले से सटे जिले जहानाबाद के पुलिस कप्तान रह चुके हैं. इसके अलावा जहानाबाद जिले सहित कई स्थानों पर एसपी और सिटी एसपी पद पर भी योगदान दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details