क्राइम पेट्रोल में लीड विलेन का किरदार गया:सोनी टीवी पर चलने वाले चर्चित सीरियल क्राइम पेट्रोल में लीड विलेन का किरदार (Lead Villain in Serial Crime Patrol) निभाने वाले शीघ्रम कुमार गया के रहने वाले हैं. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि अभिनय की दुनिया में छोटे या बड़े पर्दे पर हर कोई हीरो की भूमिका निभाना चाहता है, लेकिन क्राइम पेट्रोल के विलेन शीघ्रम की सोच इसके ठीक उलट है. वह हीरो का किरदार निभाने के बजाए विलेन का किरदार में अपनी ख्याति चाहते हैं. शीघ्रम गया जिले के साहमीर तकिया मोहल्ले के रहने वाले हैं. इनका मध्यमवर्गीय परिवार एक किराए के मकान में रहता है और पिता जूते चप्पल के कारोबारी हैं. शीघ्रम कुमार को बचपन के दिनों से ही अभिनय के क्षेत्र में आने की ललक थी.
पढ़ें-ऐड शूट के लिए बिहार में बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा, बोले- पटना में शूटिंग कर लगता है जीवन में सब मिल गया
कई सालों तक नहीं मिला प्लेटफार्म:शीघ्रम कुमार आज अच्छे कलाकार के तौर पर छोटे पर्दे पर उभर कर सामने आए हैं. वो ओटीटी प्लेटफार्म पर भी काम कर रहे हैं. वहीं अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के लिए मॉडल के तौर पर भी काम करते हैं. शीघ्रम कुमार बताते हैं कि वह बचपन से ही अभिनय की दुनिया में कुछ करना चाहते थे लेकिन अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था. घर की भी स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि वह सीधे मुंबई जाते. इस बीच उन्होंने कई सालों तक गया में हीं अपने भाई शुभम कुमार के डांस एकेडमी में रहकर प्रैक्टिस जारी रखी. 2014 में नेशनल लेवल की कंपटीशन में यह सफल रहे और फिर मुंबई का रुख किया. इसके बाद शीघ्रम ने पलटकर नहीं देखा और आज छोटे पर्दे पर अभिनय की दुनिया में बेहतर नाम कमा रहे हैं. वहीं उनकी कलाकारी लाजवाब होती है.
2021 से क्राइम पेट्रोल से जुड़े:शीघ्रम बताते हैं कि वह फिलहाल वो टीवी सीरियल्स में सोनी चैनल पर क्राइम पेट्रोल में लीड नेगेटिव किरदार कर रहे हैं. गया से अभिनय की शुरुआत की थी, कई साल तक गया में ही काफी मेहनत की. इस बीच अमरीश पुरी और चंद्रकांता में क्रूर सिंह का रोल निभाने वाले अखिलेंद्र मिश्रा एवं पंकज त्रिपाठी का अभिनय देखा, तो उनके अंदर का आत्मविश्वास जागा. 2014 में उन्हें प्लेटफार्म मिलना शुरू हुआ और फिर मुंबई का रुख किया. कई ऑडिशन दिए, फिर इसके बाद क्राइम पेट्रोल जैसे चर्चित सीरियल में लीड विलेन की भूमिका उन्हें मिली है. कई एपिसोड में काम कर चुके हैं. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रहे हैं.
क्राइम पेट्रोल में गया के शीघ्रम कुमार इस कारण से करना चाहते हैं विलेन का रोल:क्राइम पेट्रोल के विलेन शीघ्रम बताते हैं कि वह आगे चलकर साउथ मूवी में काम करना चाहते हैं. राम चरण और अल्लू अर्जुन के साथ में काम करने की तमन्ना है. इस तरह शीघ्रम की तमन्ना साउथ फिल्मों में काम करने की है. नेगेटिव किरदार में उन्हें आगे बढ़ने का मन है. वो कहते हैं, हीरो हर कोई बनना चाहता है, लेकिन मेरी तमन्ना है कि मैं विलेन रोल में काफी अच्छा करूं और इसके लिए लगातार मेहनत भी कर रहा हूं. क्राइम पेट्रोल में मेरे विलेन किरदार की तारीफ होती है तो अच्छा लगता है. काफी फोन भी आते हैं. वह बताते हैं कि जिस तरह से अमरीश पुरी, अखिलेंद्र मिश्रा, पंकज त्रिपाठी को मुकाम मिला है, उसी तरह से विलेन के किरदार में मुकाम वह भी हासिल करना चाहते हैं.
"आगे चलकर साउथ मूवी में काम करना चाहते हैं. राम चरण और अल्लू अर्जुन के साथ में काम करने की तमन्ना है. इस तरह शीघ्रम की तमन्ना साउथ फिल्मों में काम करने की है. नेगेटिव किरदार में उन्हें आगे बढ़ने का मन है. वो कहते हैं, हीरो हर कोई बनना चाहता है, लेकिन मेरी तमन्ना है कि मैं विलेन रोल में काफी अच्छा करूं और इसके लिए लगातार मेहनत भी कर रहा हूं."-शीघ्रम कुमार, क्राइम पेट्रोल में विलेन कैरेक्टर
बिना ट्रेनिंग पाया ये मुकाम:वहीं शीघ्रम कुमार के भाई शुभम कुमार डांस एकेडमी चलाते हैं. वह बताते हैं कि सोनी टीवी पर मेरा भाई शीघ्रम कुमार नेगेटिव करैक्टर निभाता है. काफी खुशी होती है कि वह बिना ट्रेनिंग छोटे शहर का लड़का क्राइम पेट्रोल जैसे चर्चित सीरियल में विलेन का किरदार में बेहतर कर रहा है. यह अमेजॉन फ्लिपकार्ट के लिए भी बतौर मॉडल के रूप में काम करता है. यह गया और बिहार के लोगों के लिए गौरव करने वाली बात है. वहीं अच्छा लगता है जब मेरे भाई का किरदार देखकर लोग फोन करते हैं, तो गौरवान्वित महसूस होता है.
"सोनी टीवी पर मेरा भाई शीघ्रम कुमार नेगेटिव करैक्टर निभाता है. काफी खुशी होती है कि वह बिना ट्रेनिंग छोटे शहर का लड़का क्राइम पेट्रोल जैसे चर्चित सीरियल में विलेन का किरदार में बेहतर कर रहा है. यह अमेजॉन फ्लिपकार्ट के लिए भी बतौर मॉडल के रूप में काम करता है."- शुभम कुमार, शीघ्रम कुमार के भाई