बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदाता जागरूकता एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सभी का काम: राजेश कुमार - TV artist Rajesh Kumar

गया जिला प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. वहीं, मतदाता दिवस पर जिला आइकॉन चर्चित कलाकार राजेश कुमार ने ईटीवी भारत से कहा कि मतदाता जागरूकता का काम एक व्यक्ति नहीं कर सकता है, लोग अपने घरों में जागरूकता लाएं.

गया
गया

By

Published : Jan 25, 2021, 3:27 PM IST

गया: आज पूरे देश में मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. जिला निर्वाचन आयोग ने चर्चित टीवी कलाकार राजेश कुमार को यूथ आइकॉन बनाया है. कई वर्षों से टीवी कलाकार यूथ आइकॉन है और मतदाता को वोट देने के लिए जागरूक करते हैं.

टीवी कलाकार राजेश कुमार

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय मतदाता दिवस : मतदान के प्रति जागरूक करने का दिन

''हम अपने पांच साल के उज्ज्वल भविष्य के लिए मत देते हैं. जब हम वोट नहीं देंगे तो सरकार से सवाल पूछने का हक नहीं होना चाहिए, क्योंकि हम अपनी जिम्मेदारी से भाग गए थे और दूसरे की जिम्मेदारी को याद दिलाना ठीक नहीं है''-राजेश कुमार, टीवी कलाकार सह जिला आइकॉन

टीवी कलाकार राजेश कुमार

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

मतदाता दिवस के अवसर पर ईटीवी भारत ने टीवी कलाकार राजेश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि देश मे 18 वर्ष के आयु के लोगों को मत देने का हक है. मतदाता जागरूकता हम और आप नहीं फैला सकते है, इसके लिए हर घर के लोगों को जागरूक करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details