बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: छिनतई का आरोपी मेडिकल कॉलेज से फरार, SSP ने दिये जांच के आदेश - absconded from medical college

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग मुहल्ले में गुरुवार को बाइक सवार लुटेरे ढ़ाई लाख रुपये झपट कर भाग रहे थे. जिसमे एक आरोपी राकेश यादव को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने घायल आरोपी को मुफस्सिल थाना को सौंप दिया था.

गया
छिनतई का आरोपी मेडिकल कॉलेज से फरार

By

Published : Feb 7, 2020, 11:42 PM IST

गया: जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छिनतई का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया. शुक्रवार को आरोपी के फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने वजीरगंज डीएसपी को जांच का आदेश दिया है.

लूट के दौरान धराया था आरोपी
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग मुहल्ले में गुरुवार को बाइक सवार लुटेरे ढ़ाई लाख रुपये झपट कर भाग रहे थे. जिसमें एक आरोपी राकेश यादव को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर आरोपी राकेश यादव की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. साथ ही लोगों ने घायल आरोपी को मुफस्सिल थाना को सौंप दिया. वहीं, दो पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था. जहां आरोपी सुबह करीब तीन बजे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

पेश है रिपोर्ट

एसएसपी ने दिये जांच के आदेश
आरोपी के फरार होने पर कई तरह की बातें की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है आरोपी को होमगार्ड के साथ भेजना ही लापरवाही है. वहीं, कइयों ने आशंका जताई कि कोढ़ा गिरोह के सदस्य आरोपी को अस्पताल से भगा ले गए. मामले में अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने वजीरगंज डीएसपी को घटना की जांच का आदेश दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details