बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पहले बच्चे की हत्या की और अब परिजनों को धमकी दे रहा है आरोपी', पीड़ित परिवार ने SSP से लगाई गुहार

एक प्रोग्राम के दौरान शराब माफियाओं ने बच्चे को पानी लाने को कहा था, बच्चे ने पानी लाने से इंकार कर दिया. जो शराब माफियाओं को नागवार गुजरा और उन्होंने तुरंत बच्चे के सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.

gaya
मृतक के परिजन

By

Published : Dec 25, 2019, 10:10 AM IST

गयाः जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा में दीपावली के मौके पर डांस प्रोग्राम में रसूखदारों के जरिए एक बच्चे प्रेम राज को गोली मार दी गई थी. घटना के 54 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और मृतक के परिजनों को धमकी दे रहे हैं. वहीं, न्याय के लिए मृतक के परिजनों ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी
बिहार में गिरती विधि व्यवस्था और अपराध से कराहता बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण बिहार के गया जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा में बीते दो माह पहले देखने को मिला था. जहां दीपावली के मौके पर एक प्रोग्राम में कुछ लोगों के जरिए अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. जहां एक बच्चे को गोली भी मारी गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हो हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

जानकारी देते संवाददाता

एसएसपी से लगाई गुहार
वहीं, आरोपियों के जरिए बार-बार मृतक के परिजनों को धमकी दी जा रही है. इसे लेकर मृतक के चाचा एसएसपी राजीव मिश्रा मिलने गए और न्याय की गुहार लगाई. मृतक के चाचा ने बताया कि घटना 29 अक्टूबर की है. गया के मेडिकल थाना इलाके के गोपी बिगहा गंव में शराब माफियाओं ने आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें शराब माफियाओं ने रायफल लेकर स्टेज पर डांस किया और इसके साथ ही दर्जनों राउंड फायरिंग भी की थी.

ये भी पढ़ेंः गया जी में मिनी पितृपक्ष को लेकर उमड़े श्रद्धालु, पौष अमावस्या की तिथि है महत्वपूर्ण

बच्चे को मारी थी गोली
परिजनों ने बताया कि इसी दौरान डांस देख रहे मेरा भतीजे प्रेम प्रकाश को शराब माफियाओं ने पानी लाने को कहा. बच्चे ने पानी लाने से इंकार कर दिया. जो शराब माफियाओं को नागवार गुजरा और उन्होंने तुरंत बच्चे के सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई थी.

एसपी ने कहा- जल्द होगी कार्रवाई
वहीं, गया सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रभारी को निर्देश दिया गया है. अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाते है तो उनकी संपत्ति की कुर्की के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिस हथियार से बच्चे को गोली लगी थी वह हथियार भी अवैध था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details