बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी का सरेंडर, एक पहले हो चुका है गिरफ्तार - गया में नाबालिग से गैंगरेप

गया में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में एक आरोपी ने गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जिले में बीते दिनों एक नाबालिग लड़की को पिस्तौल का भय दिखाकर पहले अगवा किया और फिर कंटेनर ट्रक में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म
गया में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Dec 10, 2022, 9:02 AM IST

गया: बिहार के गया में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म(Minor Molested in Gaya) की घटना के आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर किया है. जिले में बीते दिनों एक नाबालिग लड़की को पिस्तौल का भय दिखाकर अगवा कर कंटेनर ट्रक में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में तीन युवक शामिल है. इस मामले के एक आरोपी ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. घटना को लेकर गया एसएसपी हरप्रीत कौर (Gaya SSP Harpreet Kaur) काफी सख्त हैं. उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी करवाने में मदद करने वालों के लिए कैश का इनाम भी रखा है.

पढ़ें-बेतिया में चलती बस में गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार, रेपिस्टों पर चलेगा स्पीडी ट्रायल

एक आरोपित पहले हो चुका गिरफ्तार:सामूहिक दुष्कर्म की घटना का एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. शुक्रवार को एक और आरोपित ने कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. इस बड़ी वारदात में संलिप्त दो अभियुक्त गिरफ्त में हैं. वहीं एक आरोपित अभी भी फरार चल रहा है. फरार आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगातार छापेमारी कर रही है.




गया एसएसपी ने लोगों से की अपील: गया में बीते दिन घर से निकली नाबालिग छात्रा के साथ यह बड़ी घटना सामने आई थी. मामले में खुद एसएसपी हरप्रीत कौर घटना वाले क्षेत्र में पहुंची और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी या उनके सरेंडर करने के निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए. साथ ही यह भी कहा गया था, कि यदि कोई आरोपितों के संबंध में जानकारी देता है या गिरफ्तारी करवाता है, तो उसका नाम गुप्त रखते हुए इनाम के तौर पर कैश दिया जाएगा. लोगों से भी अपील की गई है कि इस तरह के लोग बाहर नहीं रहने चाहिए और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

पुलिस की अब तक की कार्रवाई: सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दूसरे आरोपी ने शुक्रवार को न्यायालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार वत्स ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी जैदी खान को बुधवार की रात्रि को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही एक आरोपी क्ककु खान ने शुक्रवार को न्यायालय पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

"गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी जैदी खान को बुधवार की रात्रि को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही एक आरोपी क्ककु खान ने शुक्रवार को न्यायालय पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है."-नवीन कुमार वत्स,थानाध्यक्ष

पढ़ें-बिहार में नाबालिग के साथ गैंगरेप, BF के सामने 4 लड़कों ने पहले की घिनौनी हरकत.. फिर बनाया VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details