गयाः बिहार के गया में जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी (Former MLC Manorama Devi) से 51 लाख रुपये की जालसाजीकरने वाला आरोपी पटना से गिरफ्तार (forgery Accused of Gaya Arrested In Patna) हो गया है. जमीन के एक मामले में जालसाजी कर उसने पूर्व एमएलसी से 51 लाख की ठगी की थी. इसे लेकर मनोरमा देवी ने रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस छानबीन के दौरान ने पटना में छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा.
ये भी पढ़ेंःगया में गिरफ्तार 6 संदिग्ध निकले जालसाज, आतंकवादी की आशंका पर हो रही थी पूछताछ
6 नवंबर को दर्ज हुई थी प्राथमिकी ः इस मामले की प्राथमिकी बीते 6 नवंबर को रामपुर थाना में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद से ही रामपुर पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी. इस बीच गुप्त सूचना मिलने के बाद गया पुलिस की टीम ने पटना में छापेमारी की और आरोपि को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि योगेंद्र कुमार की गिरफ्तारी कर ली गई है और अब आगे की कार्रवाई गया पुलिस द्वारा की जा रही है.
पटना में छुपकर रह रहा था आरोपीःमिली जानकारी के अनुसार मनोरमा देवी से एक जमीन के मामले में योगेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने 51 लाख की जालसाजी की थे. योगेंद्र कुमार गया जिला के कोच थाना अंतर्गत प्यारी चक गांव का रहने वाला है. ठगी के बाद से ही आरोपी योगेंद्र कुमार फरार हो गया था. गया में उसकी कोई टोह नहीं मिल रही थी. इस बीच टेक्निकल सेल को मिले लोकेशन के आधार पर पटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गया पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी योगेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
"पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने योगेंद्र कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. कांड दर्ज होने के बाद उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी हो रही थी. इस बीच सूचना मिलने के बाद पटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से योगेंद्र कुमार की गिरफ्तारी कर ली गई. अब आगे की कार्रवाई गया पुलिस कर रही है" -आशीष कुमार, एसएसपी