देवानंद कुमार दास, पंचायत समिति सदस्य गया: बिहार के गया में डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी गांव निवासी और बीजेपी नेता संतोष कुमार गुप्ता के घर पर अपराधियों ने बम फेंककर विस्फोटकिया था. संतोष कुमार गुप्ता बीजेपी के एक कद्दावर नेता हैं, यही वजह है कि घटना के बाद उनके घर पर हाल-चाल लेने पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार समेत कई नेता पहुंचे थे. इस मामले में संतोष गुप्ता के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर इमरान खान और पंचायत समिति सदस्य देवानंद कुमार दास को अभियुक्त बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंःAttack On BJP Leader: भाजपा नेता संतोष कुमार के घर पर हमला, फेंके गए 4 बम
'बमबाजी मामले से हमारा कोई लेना-देना नहीं':इस मामले में देवानंद कुमार दास का कहना है कि संतोष गुप्ता के द्वारा उन लोगों पर पूर्व में भी एक एफआईआर दर्ज कराया गया था, जिसमें वह लोग निर्दोष साबित हुए थे. उन्होंने बताया कि वे दो बार से जनरल सीट से चुनाव जीतते रहे हैं. यही कारण है कि संतोष गुप्ता जैसे नेताओं के आंखों में भी चुभते हैं. उन्होंने कहा कि बमबाजी मामले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और जो भी दोषी हो, उनके ऊपर कार्रवाई की जाए. इसके लिए हमने शेरघाटी अनुमंडल डीएसपी को भी आवेदन दिया है.
"हम दो बार से जनरल सीट से चुनाव जीतते रहे हैं. संतोष गुप्ता जैसे नेताओं की आंखों में हम शुरू से चुभते हैं. बमबाजी मामले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमें जान-बूझकर फंसाया जा रहा है. इसकी जांच हो ताकि जो भी दोषी हो उसका पता चल सके"-देवानंद कुमार दास, पंचायत समिति सदस्य
संतोष गुप्ता के घर बमबाजी की निंदाःवहीं, डोभी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भगत यादव ने संतोष गुप्ता के घर पर हमले की कड़ी निंदा की है. साथ ही कहा है कि देवानंद कुमार दास को पिछले 10 वर्षों से वे जानते हैं, वे ऐसी प्रवृत्ति के नहीं है. इसलिए जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी साबित हो सके.