गया : बिहार के गया में डायनका आरोप लगा महिला पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला देने की घटना घटी थी. इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई में अब तक 41 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 42 वें एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
मैगरा थाना क्षेत्र में हुई थी घटना: बताया जा रहा है कि उक्त सनसनीखेज वारदात मैगरा थाना क्षेत्र में हुई थी. साल 2022 में मैगरा थाना के पचमह गांव में अर्जुन राम की पत्नी पर डायन का आरोप लगाकर ग्रामीणों के द्वारा पहले परिवार वालों के साथ मारपीट की गई. वहीं, इसके बाद ग्रामीणों ने अर्जुन राम की पत्नी के शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी थी. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी.
जिंदा जला देने की घटना पर एक्शन जारी: एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर ग्रामीणों की भीड़ द्वारा जिंदा जला देने की घटना के बाद पुलिस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक 41 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई. वहीं, अब 42 वें अभियुक्त के रूप में एक और गिरफ्तारी की गई है, जिसका नाम जितेंद्र कुमार मिस्त्री है. गिरफ्तार जितेंद्र कुमार मिस्त्री प्रणचक गांव का रहने वाला है. पुलिस की टीम ने प्रणचक गांव में छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी की है.
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी : बताया जाता है कि गंभीर लंबित कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर विशेष छापेमारी का अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जितेंद्र कुमार मिस्त्री की गिरफ्तारी प्रणचक गांव से की गई है. पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
''वर्ष 2022 में डायन बताकर एक महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई थी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस घटना में फरार चल रहे एक अपराधी जितेंद्र कुमार मिस्त्री की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई जारी रखे हुए है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया