गया. बिहार के गया में पाइप व्यवसायी की हत्या (Murdered In Gaya) मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसआईटी की टीम ने मुख्य आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तारी किया है. इसकी जानकारी गया एसएसपी आशीष भारती ने दी. घटना जिले के डेल्हा थाना अंतर्गत बालाजी नगर की है. 9 जनवरी को अपराधियों ने पाइप व्यवसाई अमोद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए थे.
Gaya Crime: पाइप व्यवसायी की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, सब्जी दुकान नहीं लगाने देने पर दिया घटना को अंजाम - गया हत्याकांड
बिहार के गया हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गया एसएसपी ने अनुसार 9 जनवरी को एक पाइप व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था. दो आरोपी अभी भी फरार है. पढ़ें पूरी खबर...
एक आरोपी निकला निर्दोषःमृतक भाई इंद्रजीत पासवान खरखुरा निवासी ने डेल्हा थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एसएसपी ने सिटी एसपी अशोक प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया था, जिसमें सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू, डेल्हा थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल की टीम को शामिल किया गया था. प्राथमिकी में जिस व्यक्ति को नामजद बनाया गया था. वह एसआईटी के अनुसंधान में निर्दोष निकला. इस हत्याकांड के तार खरखुरा मोहल्ले के ही रहने वाले राहुल कुमार नाम के शख्स से जुड़ा. इसके बाद एसआईटी की टीम ने राहुल कुमार की गिरफ्तारी कर ली. कांड में शामिल रहे दो अन्य लोग अब भी फरार है.
लूट और हत्या की रची गई थी साजिशःपाइप व्यवसाय अमोद कुमार ने राहुल कुमार को अपने घर के बाहर सब्जी का अढतिया लगाने से मना किया था. इसी कारण राहुल कुमार आक्रोशित था. पूर्व से भी कुछ विवाद चल रहा था. इस बीच पाइप व्यवसाई अमोद कुमार ने अपनी एक जमीन बेची थी, जिस पर राहुल कुमार की नजर थी. पुरानी रंजिश और जमीन बिक्री के रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने के लिए हत्या की साजिश रची गई. राहुल कुमार ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पाइप व्यवसाई की हत्या कर दी थी.
"जनवरी माह में पाइप व्यवसाई अमोद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुरानी रंजिश और लूट की योजना के साथ हत्या की प्लानिंग राहुल कुमार नाम के व्यक्ति ने रची थी. अपने दो साथियों के साथ मिलकर पाइप व्यवसाई की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. मुख्य अपराधी राहुल कुमार की गिरफ्तारी कर ली गई है. दो और साथियों की तलाश में एसआईटी की टीम छापेमारी कर रही है."- आशीष भारती, एसएसपी गया