गया: बिहार के गया में पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया. इस घटना में दो सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही समेत पांच घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि वाहन के मेंटेनेंस नहीं रहने के कारण यह घटना हुई. गश्ती के दौरान अचानक स्टेयरिंग फेल होने से पइन में पुलिस वाहन जाकर पलटी खा गई. इस घटना में पांच घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-Rohtas News: तुतला भवानी कुंड में पटना का युवक डूबा, तलाश में जुटी SDRF की टीम
गया पुलिस का वाहन पलटा: जानकारी के अनुसार गया जिले के नीमचक बथानी थाने की पुलिस का वाहन पलटी खाया है. इस घटना में उसमें सवार रहे चार पुलिसकर्मी वाहन का चालक घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार, सिपाही देवेंद्र यादव, श्याम कुमार, पुलिस वाहन का चालक माधव कुमार शामिल है. वाहन का चालक निजी बताया जाता है.
मेंटिनेंस के अभाव में हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार नीमचक बथानी थाने की पुलिस के वाहन का स्टेयरिंग फेल हो गया था. बताया जाता है कि वाहन मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर हालत में आया था और इसी वाहन से गश्ती हो रही थी. इसी क्रम में गश्ती के दौरान साहोबारी मोड़ के समीप मुड़ने के दौरान अचानक पुलिस वाहन का स्टेयरिंग फेल हो गया और वाहन सीधे एक पइन में चली गई.
राहगीरों ने पुलिस को कराया भर्ती : पीछे से आ रहे एक वाहन में सवार लोगों ने पुलिस वाहन को पलटी खाते देखा तो मौके पर उतरे और स्थानीय थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट बताई जा रही हैं. हालांकि सभी की स्थिति खतरे से बाहर हैं.
''पुलिस वाहन पलटने से चार पुलिसकर्मी समेत पांच घायल हो गए हैं. पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद सभी खतरे से बाहर हैं.''- उदय कुमार, थानाध्यक्ष, नीमचक बथानी थाना