गया:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने मगध विश्वविद्यालय (Magadh University) परिसर में यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूंका. गया कॉलेज, जगजीवन कॉलेज एवं टिकारी इकाई के द्वारा कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का पुतला दहन किया. छात्रों ने भ्रष्टाचार मामले में लिप्त वीसी पर कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें- मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी
पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल विभाग संयोजक अमन कुमार मिश्रा ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर व्याप्त है. पहले भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया है. उसी के बाद निगरानी की जांच के परिणाम स्वरूप इसकी पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने कुलति पर भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर राजभवन और राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.