बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: एबीवीपी ने MU में शुल्क वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन, VC का फूंका पुतला - एमयू के वीसी के खिलाफ मोर्चा

एबीवीपी ने पीजी के नामांकन शुल्क में चार गुना बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को एमयू के वीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एबीवीपी अध्यक्ष मारवेंद्र अगर जल्द ही फीस पिछले साल की तरह कम नहीं किए गए तो, आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

एबीवीपी ने AMU में शुल्क वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 23, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 10:31 PM IST

गया: जिले के गया कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका. एबीवीपी ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ नारे लगाते हुए कॉलेज के मुख्य गेट पर पुतला दहन किया. छात्रों ने स्नातकोत्तर में नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पीजी के नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी
एबीवीपी ने पीजी के नामांकन शुल्क में चार गुना बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को एमयू के वीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. गया कॉलेज में एबीवीपी अध्यक्ष मारवेंद्र पांडेय ने कहा एमयू के नए वीसी के आने के बाद से पीजी के फीस में बढ़ोतरी हुई है. हम बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं. अगर जल्द ही फीस पिछले साल की तरह कम नहीं किए गए तो, आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

एबीवीपी ने MU में शुल्क वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री के आदेश की हो रही अवहेलना
छात्र नेता प्रशांत ने बताया मगध विश्वविद्यालय के गया कॉलेज में नामांकन की फीस बढ़ा दी गई है. साथ ही इस कॉलेज में मुख्यमंत्री के आदेश भी की अवहेलना की जा रही है. मुख्यमंत्री ने पीजी तक छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने की बात कही थी. लेकिन, उनके आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके बारे में कई बार वीसी को बताया गया है. लेकिन, उन्होंने इस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है.

Last Updated : Oct 23, 2019, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details