गया:सत्ता से दूर होने के बाद बीजेपी विधायकों को धमकी भरे कॉलआ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गया से सामने आया है.बीजेपी विधायकवीरेंद्र सिंह (BJP MLA Virendra Singh) के साथ अभद्र व्यवहार के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि नाबालिग ने विधायक के मोबाइल पर कॉल करके असंसदीय भाषा का प्रयोग किया और उनके साथ गाली गलौज (Abuse on phone with BJP MLA ) की. बार बार वह वीरेंद्र सिंह को कॉल कर रहा था जिसके बाद विधायक ने उसका कॉल काट कर दिया लेकिन नाबालिग रात भर कॉल करता रहा. वीरेंद्र सिंह गया जिले के वजीरगंज विधानसभा से विधायक (Wazirganj MLA Virendra Singh) हैं.
पढ़ें- SP साहब... शादी का झांसा देकर 'सब कुछ किया', अब दे रहा वीडियो वायरल करने की धमकी
बीजेपी विधायक को फोन पर धमकी: सनकी के बार बार कॉल करने से विधायक के साथ ही उनका पूरा परिवार परेशान रहा. परिवार रात भर तनाव में रहा. जानकारी के अनुसार सनकी ने शनिवार को शाम में एमएलए को कॉल किया. फोन पर गंदी गंदी गालियां दी. जिसके बाद विधायक ने पुलिस से इसकी शिकायत की.