गया (इमामगंज):जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मामला प्रखंड अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के सुहैल गांव का है. जहां पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब के साथ अमन कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है.
गया: 30 लीटर शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल - alcohol ban in gaya
बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब का कारोबार चल रहा है. इसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. ताजा मामला सलैया का है. जहां थाने की पुलिस ने 30 लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
30 लीटर शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
उल्लेखनीय है पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद तस्कर शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. हर दिन कहीं ना कहीं से तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. इसके बावजूद वे इस धंधे को छोड़ नहीं रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है.
रविवार को शराब की खरीदी बिक्री करने के आरोप में अमन कुमार के पिता दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया - परमानंद प्रभाकर, सलैया थानाध्यक्ष