गया: जिले के पंचानपुर ओपी क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक युवक अपने बहन के पति और उसके ससुर को गोली मार दी. इस घटना में ससुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बहन के पति का इलाज पटना में चल रहा है.
गया: पारिवारिक विवाद में युवक अपने ही बहन के पति और ससुर को मारी गोली - गया में अपराध
गया के पंचानपुर ओपी क्षेत्र के दरियापुर गांव में पारिवारिक विवाद में एक युवक अपने ही बहन के पति और ससुर को गोली मार दी. इसमें ससुर की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंचानपुर ओपी क्षेत्र के दरियापुर गांव के रहने 60 वर्षीय फुलेश्वर यादव और उसके 35 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार बेटा का विवाद मलसारी गांव के रहने वाला वीरेन्द्र के साला छोटू यादव से चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. शनिवार की देर रात फुलेश्वर अपने बेटे वीरेन्द्र संग मामले की शिकायत पंचानपुर ओपी में करने जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए छोटू ने फतेहपुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास पिता और पुत्र पर गोली चला दी. इसके बाद वो वहां से फरार हो गया.
'पारिवारिक विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है'
पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विभूति भूषण ने बताया कि आपसी पारिवारिक विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. पुलिस जांच में जुट गई है. आरोपी छोटू यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का एक दल पटना के लिए रवाना हो चुका है. वहां घायल वीरेन्द्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. वहीं, फुलेश्वर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गया मेडिकल भेज दिया गया है.