बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर से धधकती रही आग, इस तरह लेकर भाग निकला युवक - गया

दुर्बे गांव में लालू कुमार के घर के छत पर महिलाएं गैस सिलेंडर पर खाना बना रहीं थी. तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई.

गैस सिलेंडर में लगी आग

By

Published : Mar 4, 2019, 2:40 PM IST

गयाः चंदौती थाना के दुर्बे गांव के एक घर में खाना बनाने के दौरन गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई, घरवालों ने आनन-फानन में जलती गैस सिलेंडर को छत से बाहर फेंक दिया. लेकिन एक युवक की सूझ-बूझ से कइयों की जिंदगी बच गई.

बताया जाता है कि गैस सिलेंडर में बहुत तेजी से आग लग रही थी. इसी दौरान गांव के एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर गैस सिलेंडर में किसी तरह लोहे के एक तार को फंसा दिया. फिर उस जलती हुई गैस सिलेंडर को घसीटते हुए गांव से बाहर खेत में ले जाकर फेंक दिया. इससे एक बड़ी घटना होते होते बच गई.

गैस सिलेंडर में लगी आग

सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा
बता दे कि दुर्बे गांव में लालू कुमार के घर के छत पर महिलाएं गैस सिलेंडर पर खाना बना रहीं थी. तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिससे घर के सभी सदस्य डर गए और किसी तरह गैस सिलेंडर को घर से बाहर गली में फेंक दिया.

हालांकि गली में सिलेंडर फटने से काफी जानमाल का नुकसान हो सकता था. लेकिन एक युवक की चालाकी के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ. काफी देर तक गैस सिलेंडर जलने के बाद जब गैस खत्म हुई तो वह खुद बुझ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details