बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: 1500 रुपये के लिए युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - दरवाजे पर युवक की गोली मारकर हत्या

गया जिले में महज कुछ रूपए के लिए एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक एलआईसी एजेंट बताया जा रहा है. जो आरोपियों के साथ पैसे का लेने-देने का काम करता था.

पैसों के लेन-देन में युवक की हत्या
पैसों के लेन-देन में युवक की हत्या

By

Published : May 6, 2021, 7:30 AM IST

गया: जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में सिर्फ पंद्रह सौ रूपए के लिए युवक को घर के दरवाजे पर ही दो गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन हमलावर आए थे. जिन्होंने पैसे के लेन-देन में घर से बुलाकर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-पटना: दहेज के लिए ससुरालवालों ने महिला के साथ की मारपीट, छत से फेंककर की हत्या

पैसे के लेन-देन में युवक की हत्या
दरअसल गया जिले के मानपुर क्षेत्र के गेरे रोड स्थित रविदास धर्मशाला के समीप डालमिया कंपाउंड में देर शाम साढ़े सात बजे तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने महकार थाना अंतर्गत नौली निवासी अर्जुन राम के पुत्र सुनील सिंह को ताबड़तोड़ दो गोली मारी. गोली लगने के बाद युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की उम्र 40 साल बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-बेगूसरायः छत से लटकता हुआ मिला बुजुर्ग का शव, 26 मई को थी बेटे की शादी

पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार मृत युवक एलआईसी का काम करता था. घटना के सम्बन्ध में लोगों ने बताया की, सुनील का आरोपी अपराधियों के साथ पैसे का लेन-देन चलता था, उसी विवाद में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बारे में एसएचओ शशि कुमार राणा ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details