बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए लोगों ने किया NH-83 जाम - मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में घायल एक 26 साल के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. वहीं, सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस से लोगों की हल्की झड़प हो गई.

a young man injured in road accident died during treatment in gaya
a young man injured in road accident died during treatment in gaya

By

Published : Jul 8, 2020, 2:20 AM IST

गया:गया: जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में सरबहदा के पास 1 जुलाई को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद उसके परिजन और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर गया-पटना मेन रोड को 2 घंटे तक जाम रखा.

मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में मठिया गांव निवासी 26 साल के चंदन कुमार के रूप में हुई है. वो एक निजी कंपनी में गाड़ी चलाता था. सड़क दुर्घटना में घायल होने केे बाद उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था.

पुलिस और लोगों के बीच झड़प

मुआवजे की मांग को लेकर किए गए सड़क जाम से वाहनों की लंबी लाइन लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प हो गई. उसके बाद मौके पर चंदौती और चकानंद थाने की पुलिस पहुंची और सड़क जाम हटाया. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details