गया:गया: जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में सरबहदा के पास 1 जुलाई को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद उसके परिजन और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर गया-पटना मेन रोड को 2 घंटे तक जाम रखा.
मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में मठिया गांव निवासी 26 साल के चंदन कुमार के रूप में हुई है. वो एक निजी कंपनी में गाड़ी चलाता था. सड़क दुर्घटना में घायल होने केे बाद उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था.