गया:जिले के बोधगया थाना क्षेत्र स्थित सिलौन्जा गांव में डैम किनारे नदी में एक युवक डूब गया. जिसके बाद से वह नदी में लापता है. उसकी पहचान सिलौन्जा गांव निवासी 18 साल के बिट्टू पांडे के रूप में हुई है. वो अपने दो और दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था.
गया: नहाने के दौरान नदी में डूबा युवक, जारी है खोजबीन - Youth dies due to drowning in Gaya Dam
नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक युवक डूब गया. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. युवक की खोजबीन जारी है
बताया जाता है कि सिलौन्जा गांव के पास डैम का निर्माण कार्य चल रहा था. वहीं, नदी की गहराई बहुत अधिक थी. नहाने के दौरान बिट्टू गहरे पानी में चला गया. उसकी डूबने की खबर सुनते ही काफी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. बोधगया थाना को इस घटना की सूचना दी गई.
जारी है ढूंढने का प्रयास
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बिट्टू को ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी. वहीं, एनडीआरएफ की टीम के आने तक युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया था. रात ज्यादा होने के कारण शुक्रवार की सुबह सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.