गया:जिले के टिकारी स्थित मऊ ओपी क्षेत्र मेंसड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में एक अन्य घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने टिकारी कुर्था मुख्य मार्ग को मऊ बाजार के समीप जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक की पहचान पटना जिला के विक्रम पैनापुर ग्राम निवासी 25 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई. जबकि घायल की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई. वहीं, पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर जाम को हटाया.
यह भी पढ़ें: सारण: स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध मौत, 18 जनवरी को लगी थी कोरोना वैक्सीन
लोगों ने किया सड़क जाम
मिली जानकारी के अनुसार टिकारी-कुर्था मार्ग के मऊ बाजार स्थित एसबीआई एटीएम के समीप ट्रैक्टर और बाईक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य बाइक सवार आंशिक रूप से घायल हो गया. जबकि मौके पर से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने हादसे के बाद सड़क को जाम कर दिया.