बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार 2 युवकों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत - gaya Youth dies in road accident

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया.

A young man died after being hit by a high-speed truck in Gaya
A young man died after being hit by a high-speed truck in Gaya

By

Published : Jul 21, 2020, 12:05 AM IST

गया:जिले के गुरारू थाना क्षेत्र में रानी बाजार मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए स्थानीय निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

मृतक की पहचान बाजू बिगहा निवासी मो. बिलाल के रूप में की गई है. वहीं, घायल की पहचान मो. रिजवान के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, गुस्साए लोगों ने गुरारू- मथुरापुर सड़क को जाम कर परिजनों को मुआवजे देने की मांग की.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे सीओ निशांत कुमार ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये और घटेरा पंचायत के मुखिया रणविजय कुमार ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपये नकद दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details