बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोठी थाना के लावावार गांव में चौकीदार की आहर पईन में डूबने से मौत - लावावार गांव में चौकीदार की मौत

इमामगंज कोठी थाना के लावावार गांव में एक चौकीदार की आहर में डूबने से मौत हो गई. शौच के लिए वे सुबह आहर के पास गए थे.

गया
गया

By

Published : Aug 21, 2021, 3:20 PM IST

गया:जिले केइमामगंज प्रखंड अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के लावावार गांव (Lawawar Village) में चौकीदार विनोद प्रसाद (59 वर्ष) की आहर पईन में डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वह शनिवार सुबह करीब 5 बजे शौच के लिए अकेले ही घर से कुछ दूर आहर पईन के पास गया हुआ था. उसी क्रम में उसका पैर फिसल गया. जिससे चौकीदार आहर में डूब गया.

यह भी पढ़ें- ट्रक की पूजा कराने मुजफ्फरपुर से गिरिडीह पहुंचे युवक की उसरी नदी में डूबने से मौत

काफी देर तक घर नहीं लौटने पर घर के परिजनों ने आहर के पास जाकर देखा कि चौकीदार विनोद प्रसाद पानी में डूब कर मृत पड़ा है. इसे देख गांववालों की काफी भीड़ लग गई. ग्रामीणों के सहयोग से मृत चौकीदार विनोद प्रसाद के शव को पानी से निकाला गया. इस घटना के बाद इसकी जानकारी मृतक के परिजनों ने कोठी थाने को दी.

सूचना मिलते ही कोठी थाने की पुलिस गांव पहुंचकर चौकीदार विनोद प्रसाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

'कोठी थाना में तैनात चौकीदार विनोद प्रसाद की आहर पईन में डूबने से मौत हो गई है. विनोद प्रसाद कई दिनों से बीमार चल रहे थे. इसलिए वे घर गए हुए थे. शनिवार की सुबह आहर में शौच जाने के क्रम में वे आहर में डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई.'-अवध किशोर कुमार, कोठी थाना अध्यक्ष

यह भी पढ़ें- पिकनिक बन गया काल, रोहतास के मांझर कुंड में डूबकर 2 दोस्तों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details