बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: डाकघर में महिला का बैग लेकर भागा चोर, घटना सीसीटीवी में कैद - सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज

पोस्ट ऑाफिस में महिला एजेंट फिक्स डिपॉजिट करने गई थी, तभी चोर भीड़ का फायदा उठाते हुए बैग लेकर फरार हो गया. हालांकि चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.

सीसीटीवी में कैद वारदात

By

Published : May 7, 2019, 9:29 AM IST

गया: जिले के प्रधान डाकघर में लाखों की चोरी हुई है. दरअसल यहां एक चोर महिला एजेंट का बैग लेकर चंपत हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. मामला शहर के जीबी रोड स्थित प्रधान डाकघर का है. महिला एजेंट विद्या सिन्हा ग्राहक का फिक्स डिपॉजिट करने आई थी. इस क्रम में जब वह कार्यालय के काउंटर पर कुछ कागजात पर साइन करने गई, तभी मौका देखकर अज्ञात चोर बैग लेकर फरार हो गया. महिला के मुताबिक उसके बैग में 3 लाख 75 हजार रुपये थे.

महिला का बैग लकेर फरार चोर

चंद मिनट में बैग लेकर भागने में सफल चोर
पीड़िता ने बताया कि वह 19 सालों से डाकघर में एजेंट का काम कर रही है. सोमवार को वह अपने ग्राहक का फिक्स डिपॉजिट करने आई थी. उसने बताया कि चंद सेकेंड के लिए अपना बैग छोड़कर काउंटर पर गई थी. इस दौरान कोई उसका बैग लेकर फरार हो गया. बैग में 3 लाख 75 हजार रुपये, कस्टमर के पासबुक, फोन और एटीएम थे. हालांकि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर किस तरह बैग लेकर भागने में सफल हुआ है.

पुलिस से की शिकायत
महिला एजेंट ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में की है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अभी तक चोर की गिरफ्तारी नही ंहो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details