बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक से टक्कर में बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा

इमामगंज में मंगलवार के दिन सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. जिसमें परिजनों जमीनी विवाद हिस्सेदार पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं इस घटना पर परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Road accident in Imamganj
Road accident in Imamganj

By

Published : Sep 9, 2020, 1:07 PM IST

गया:जिले के इमामगंज प्रखंड में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. परिजनों ने बुजुर्ग की मौत को हत्या बताते हुए, बीती रात इमामगंज-डुमरिया मोड़ के पास शव रखकर घंटों प्रदर्शन किया. वहीं परिजनों की मांग है कि मुआवजा मिले और हत्या का केस दर्ज हो. हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को हटाया.

परिजनों ने की मुआवजे की मांग
दरअसल गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया-पटना स्टेट 69 पर गंगटी बाजार के समीप मंगलवार को बाइक के धक्के से एक 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत की हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने इमामगंज-डुमरिया मोड़ के पास शव रखकर सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया है. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

घटना स्थल पहुंची पुलिस
वहीं सड़क जाम की सूचना पर इमामगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने अपने दल बल के साथ घाट स्थल पर पहुंचे सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. मृतक की पहचान शिध्दपुर पंचायत के फुलेलडीह गांव निवासी 65 वर्षीय दुखन महतो के रूप में हुई है.

जमीनी विवाद में हत्या
इस घटना के संबंध मृतक के पुत्र कमलेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण मेरे हिस्सेदार से झगड़ा चलता हैं. उसी हिस्सेदार ने जान बूझकर बाइक से धक्का मार कर पिताजी का हत्या किया है. वहीं उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस घटना में शामिल आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाए और साथ ही सरकार से मिलने वाली उचित मुआवजा जल्द ही दिलवाने की मांग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details