गया:बिहार के गया में हत्या (Murder in Gaya) का एक मामला सामने आया है. घटना जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति का शव बेलागंज पंचानपुर मार्ग पर सिंघौल गांव के समीप बरामद हुआ. शव की मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें:कैमूर: प्रेमिका के लिए युवक ने दोस्त को रास्ते से हटाया, कॉल डिटेल से हत्या का खुलासा
मृतक मिठाई दुकान में कारीगर: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस नेछानबीन कर मृतक की पहचान कर ली है. मृतक की पहचान राकेश यादव (30) जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना अंतर्गत गनियारी गांव निवासी के रूप में हुई है. वह पिछले पांच सालों से मिठाई के दुकान में कारीगर के तौर पर काम कर रहा था. पुलिस ने उसकी हत्या की जानकारी जहानाबाद में रहने वाले परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे रोते बिलखते घटनास्थल पहुंच गए.